जरा संभलकर! मौसम ने बदला गियर, बर्फबारी से बढ़ी ठंड, फ्लाइट्स-ट्रेन लेट और IMD अलर्ट

IMD Weather today: कश्मीर में हुई जबरदस्त बर्फबारी ने दिल्लीवालों की कंपकपी बढ़ा दी है. रविवार सुबह भी दिल्ली के आसमान में कोहरे और धुंध की चादर छाई रही. दिल्ली के कई सेंटर्स में एयर क्लालिटी भी खराब बनी हुई है. एक्यूआई आज सुबह 460 के पार रहा. आज

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

IMD Weather today: कश्मीर में हुई जबरदस्त बर्फबारी ने दिल्लीवालों की कंपकपी बढ़ा दी है. रविवार सुबह भी दिल्ली के आसमान में कोहरे और धुंध की चादर छाई रही. दिल्ली के कई सेंटर्स में एयर क्लालिटी भी खराब बनी हुई है. एक्यूआई आज सुबह 460 के पार रहा. आज भी दिल्लीवालों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई और मैदानी हिस्सों में बारिश हुई. वीकेंड पर शुरू हुई बर्फबारी आज भी जारी है. मौसम के इस बदले गियर ने वादियों को और खुशनुमा बना दिया है. मैदानी इलाकों में भी ठंड पड़ने लगी है. कहीं-कहीं बारिश ने भी सर्दी का अहसास कराया है. कई जगहों पर एक इंच से ज्यादा बर्फ की चादर बिछ चुकी है.

दिल्ली का मौसम

IMD के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान रहा है. अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था. रात के तापमान में गिरावट के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहा तथा सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलीं. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान था. रविवार सुबह और शाम को धुंध एवं घना कोहरा रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने अनुमान जताया है.

बांदीपुरा में गुरेज, कुपवाड़ा में माचिल, शोपियां में मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर बर्फबारी हुई. श्रीनगर समेत मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आज 17 से 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्या ईरानी राजनयिक ने एलॉन मस्क से की मुलाकात? कयासों पर सीनियर मिनिस्टर की सफाई

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now